Date: 22/11/2024, Time:

बागपत को एलिवेटेड सड़क का दिसंबर में मिलेगा तोहफा, दिल्ली बीस मिनट में पहुंचेंगे

0

बागपत/खेकड़ा, 08 नवंबर। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से दिल्ली के अक्षरधाम तक एलिवेटेड सड़क का तोहफा दिसंबर में मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय ने इसका उद्घाटन कराने की तैयारी शुरू कर दी। इस एलिवेटेड सड़क के शुरू होने से वाहन चालकों की दिल्ली की राह आसान हो जाएगी और वह बीस मिनट में दिल्ली पहुंच सकेंगे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड सड़क का निर्माण 1323 करोड़ रुपये से कराया गया है। इसको पूरा करने की समयावधि सबसे पहले दिसंबर 2023 थी। मगर उस समयावधि में निर्माण नहीं हो सका और उसके बाद मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने की बात कही गई। जिससे चुनाव आचार संहिता लगने से पहले इसे शुरू कराया जा सके।

मगर उस समय निर्माण पूरा नहीं हो सका था और उसका उद्घाटन अटक गया था। जिसको चुनाव के बाद पूरा किया जा सका और डेढ़ महीने पहले खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से अक्षरधाम तक के हिस्से का निर्माण पूरा होने के साथ ही उसका ट्रायल भी किया जा चुका है। इसके बावजूद उद्घाटन का मुहूर्त नहीं निकल रहा था। अब राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय एलिवेटेड सड़क के उद्घाटन की तैयारी कर रहा है। यह माना जा रहा है कि दिसंबर में वाहन चालकों को एलिवेटेड सड़क का तोहफा मिल जाएगा और इसके बाद दिल्ली तक का सफर वाहन चालकों के लिए काफी आसान हो जाएगा।

लोनी भी उतरने के लिए की गई व्यवस्था
एलिवेटेड सडक पर जहां बागपत बॉर्डर पर टोल प्लाजा बनाया जाएगा। वहीं लोनी में भी उतरने की व्यवस्था की गई है। इस तरह इन दो जगहों से एलिवेटेड सडक पर उतरा व चढ़ा जा सकता है। जिससे उन सभी जगहों से वाहन चालक बच जाएंगे, जहां नेशनल हाईवे पर नीचे गड्ढे हो रहे हैं।

नीरज धामा ने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे में लोनी के पास कई जगह सड़क खराब है। एलिवेटेड सड़क को शुरू करने से लोनी व दिल्ली जाने में कोई परेशानी नहीं होगी और वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। यह जल्द शुरू होता है तो अच्छा रहेगा।
सोनू चौहान ने कहा कि एलिवेटेड सड़क को कई महीने पहले शुरू करने के लिए कहा जा रहा था। मगर उसको अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उसे शुरू किया जाए तो वाहन चालकों को काफी फायदा मिलेगा। अब इसे दिसंबर में शुरू करने की बात कही जा रही है, जिससे दिल्ली चंद मिनटों में पहुंच जाएंगे।

Share.

Leave A Reply