asd बारिश-लैंडस्लाइड से चमोली में बदरीनाथ तो रुद्रप्रयाग में केदारनाथ एनएच बंद, बीच रास्ते फंसे वाहन

बारिश-लैंडस्लाइड से चमोली में बदरीनाथ तो रुद्रप्रयाग में केदारनाथ एनएच बंद, बीच रास्ते फंसे वाहन

0

चमोली/रुद्रप्रयाग 25 जुलाई। चमोली में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक बुरे हाल सड़क मार्गों के हैं. सड़क मार्ग बन्द होने से जगह-जगह आवाजाही कर रहे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज जिले में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड से सड़कें बंद पड़ी हैं. वहीं पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण फिलहाल बद्रीनाथ जाने वाले वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं ।

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह बंद होने से दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी करें लग गई हैं. बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब आए यात्रियों को भी जगह-जगह यात्रा मार्ग पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग अवरुद्ध होने से घंटों जाम जैसी स्थिति बन जा रही है. गुलाबकोटी, पागलनाला और पातालगंगा के पास नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया है. इससे बदरीनाथ एवं हेमकुंड साहिब आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग का लाल बाजार के पास आधा हिस्सा टूट जाने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी बाधित हो गई है. इससे वहां रह रहे स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बढ़ गई है. बरसात के समय खाद्य सामग्री इन जगहों पर कैसे पहुंचेगी, यह भी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. बारिश होने से लैंडस्लाइड का खतरा लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ गया है.

चमोली के थराली विकासखंड में भी गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग एवं स्थाई पुल बह जाने से ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है. ऐसे में अस्थाई पुल का निर्माण भी नहीं होने से ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश होने से और नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से संबंधित विभाग भी अस्थाई पुल बनाने में बेबस नजर आ रहा है. क्योंकि कई जगह पर पानी के कटाव के चलते नालों का जो स्पान हैं, वह बह गये हैं. वहां पर अस्थाई पुल बन पाना फिलहाल जान जोखिम में डालने के बराबर है. सूना, थराली, देवलग्वाड़, रतगांव का अस्थाई पुल बह जाने से ग्रामीण गांव में कैद होकर रह गए हैं.

केदारघाटी में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर फाटा के निकट डोलिया देवी में मलबा आ गया है. इस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है. हाईवे को खोलने का कार्य एनएच की ओर से जारी है. हाईवे पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. प्रशासन ने धाम आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वह मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें.
सूचना के मुताबिक बीते बुधवार देर रात्रि से जनपद चमोली, बद्रीनाथ और जोशीमठ में भारी बारिश का दौर जारी है, जिस कारण से जगह-जगह सड़क के पुश्ते टूटने लगे हैं।
बता दें कि नीति बॉर्डर की सड़क बंद होने के कारण सरहद चौकिया तक सेना के वाहनों एवं रसद सामग्री की आवाजाही फिलहाल ठप हो गई है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680