लखनऊ 10 जुलाई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून मेहरबान रहा. कई स्थानों पर भारी से मध्यम वर्षा हुई तथा 4-5 जिलों मे भारी से बहुत भारी बारिश हुई. बुधवार को प्रदेश के तराई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बुधवार और बृहस्पतिवार के दौरान बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। लखनऊ में बुधवार को बादल छाया रहा और 30-40 किलोमीटर हवा चलने की वजह से गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। दिन का तापमान लगभग तीन डिग्री गिरावट के साथ 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के 42 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ तथा कुछ स्थानों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
भारी वर्षा होने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के दोनों संभागों पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.