asd बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गैलेक्सी के बाद सलमान के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गैलेक्सी के बाद सलमान के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी

0

मुंबई 14 अक्टूबर। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद उनके नजदीकी पारिवारिक दोस्त एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उसने सलमान खान के फार्म हाउस पर सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी है. फार्म हाउस नवी मुंबई के पनवेल में है और फार्म हाउस पर जाने के लिए एक ही सड़क है, जो गांव के रास्ते से गुजरती है. बताते चले कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के बाद सनसनी मची हुई है. 12 अक्टूबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हर कोई इस हमले से शॉक्ड और दुखी है. बॉलीवुड गलियारों में भी मातम पसरा है.

पुलिस ने स्थानीय गांव वालों से लेकर अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को सतर्क किया है. पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो पुलिस को सूचना दें. स्थानीय गांव वाले भी पुलिस के इस काम में मदद कर रहे हैं. दूसरी बड़ी बात ये है कि एजेंसियों को अलर्ट किया गया है कि किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखी जाए ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके.

नवी मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने पनवेल फार्म हाउस की गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया गया है जो फार्म हाउस के अंदर के और बाहर के भी हिस्से में तैनात रहेंगे. कई जगहों पर नाकाबंदी भी की जा रही है ताकि गाड़ियों को चेक किया जा सके. बिश्नोई गैंग इसके पहले भी फार्म हाउस की कई बार रेकी करा चुका है, लेकिन फार्म हाउस पर कभी वो कामयाब नहीं हो पाया बल्कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जरूर फायरिंग हो चुकी है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के अपार्टमेंट के भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी को बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मारी गई थी. बाद में शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. सलमान ने शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं और सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की थी.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680