Date: 24/12/2024, Time:

दिल्ली की नई सीएम बनीं आतिशी, 5 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

0

नई दिल्ली 21 सितंबर। दिल्ली को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया. आप नेता आतिशी मर्लेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आतिशी को दिल्ली के नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा कैबिनेट के नए चेहरे के रूप में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश कुमार अहावलत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. आतिशी से पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा नेता सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. दिल्ली की 3 महिला मुख्यमंत्रियों में से 2 का उत्तर प्रदेश से खास कनेक्शन रहा है. शीला दीक्षित और आतिशी मर्लेना यूपी की बहू रही हैं.

दिल्ली की कालकाजी सीट से पहली बार विधायक बनीं आतिशी केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा विभाग संभाल रही थीं. उन्हें अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबियों में सेएक माना जाता है. केजरीवाल ने जबसे इस्तीफे का ऐलान किया था, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी को ही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हुआ भी ऐसा ही. AAP की विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री चुन लिया गया.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना उत्तर प्रदेश की बहू हैं. उनकी शादी 2006 में यूपी के मिर्जापुर जिले के अनंतपुर गांव के रहने वाले IIT पास इंजीनियर प्रवीण सिंह से हुई थी. प्रवीण सिंह BHU के वाइस चांसलर रहे प्रो. पंजाब सिंह के इकलौते बेटे हैं. प्रवीण वर्तमान में सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं. वह ग्रामीण अंचल में उत्थान कृषि और सामाजिक स्तर को बेहतर करने के लिए सामाजिक कार्यों को करते हैं. वे भी आप नेता हैं लेकिन, सुर्खियों से काफी दूर रहते हैं.

Share.

Leave A Reply