Date: 10/12/2024, Time:

पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, एकता भवन में मिली लाश

0

पटना 02 नवंबर। पटना में एक ASI ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में ASI की लाश मिली है। मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है। मृतक की पहचान अजीत सिंह के तौर पर हुई है। वे पुलिस लाइन में तैनात थे। जो आरा के रहने वाले थे। जहां बॉडी पड़ी है, वहां से सटे बहुत सारे बेड हैं। एक छत के नीचे कई पुलिस कर्मी रहते हैं।

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। अजीत के पिता विनोद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा दीपावली पर घर आना चाहता था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली। दीपावली की शाम बेटे का फोन आया था। मैंने कहा कि तुम घर आ जाओ। छुट्टी नहीं मिलने का हवाला देकर कहा कि अभी पर्व का समय है। विभाग से छुट्टी नहीं मिलेगा। छठ में प्रयास करेंगे। कहा था कि सब कुछ ठीक है आप लोग अच्छे से दीपावली मनाइए। बच्चों का ख्याल रखिएगा। मुझे विश्वास नहीं है कि उसने खुद को गोली मारी है।

भतीजा विकास कुमार ने बताया कि पहले से सब ठीक था, बिल्कुल नॉर्मल थे। छुट्टी नहीं मिलने से कुछ दिनों से दबाव में थे। अब ये जांच का विषय है।

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच सूचना मिली थी कि एक ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिर में गोली मारी है। घटनास्थल से एक खोखा मिला है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। परिजन यहां मौजूद है।

अजित सिंह(40) 2007 में बिहार पुलिस में सिपाही बने थे। एक बेटा और एक बेटी है। 4 महीना पहले ही प्रमोशन मिला था। पटना से पहले भभुआ में तैनात थे। एक भाई आर्मी में, दूसरा लोको पायलट और तीसरा गांव में बिजनेस करता है।पिता किसान हैं।

Share.

Leave A Reply