लखनऊ 02 जुलाई। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज गठबंध एनडीए में शामिल पार्टी अपना दल (सोनेलाल) में फिर बगावत का बिगुल बजा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘अपना मोर्चा’ का गठन कर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पर परिवारवाद, विश्वासघात और कार्यकर्ताओं की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए हैं. बागी नेताओं का दावा है कि वे ही असली अपना दल (सोनेलाल) की आत्मा हैं और अब कुर्मी समाज के हितों की रक्षा के लिए नया मोर्चा बनाया है.
अपना मोर्चा’ के संरक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि अनुप्रिया पटेल ने पार्टी को परिवारवाद और पतिवाद की राह पर ले जाकर कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 सालों में अनुप्रिया और आशीष की हरकतों ने कुर्मी समाज का भरोसा तोड़ा है. बृजेंद्र ने कहा, हम बागी नहीं, बल्कि अपना दल की आत्मा हैं. 2017 में पार्टी को हाईजैक किया गया था, लेकिन अब हम मानसिक रूप से आजाद हैं.
बृजेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल और बलिहारी पटेल के सपनों को अब ‘अपना मोर्चा’ ही आगे बढ़ाएगा. बौद्ध अरविंद पटेल ने अनुप्रिया और आशीष पर पैसे के लेन-देन और सौदेबाजी के आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 9 विधायकों में से केवल एक को टिकट दिया गया, बाकियों को दरकिनार कर दिया गया.
मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर संयोजक कहा कि वर्ष 2017 में कार्यकर्ताओं ने पार्टी बनाई थी, उसे अनुप्रिया पटेल ने हाईजैक कर अपने पति को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। 10 साल से दल में चुनाव नहीं होने दिया। कहा कि हम अभी भी एनडीए में हैं। गृहमंत्री अमित शाह को बताया जाएगा कि परिवारवादी अनुप्रिया के कारण बिरादरी का एनडीए से भी मोह भंग हुआ है। पार्टी के नौ विधायक और पूरी बिरादरी हमारे साथ है। उन्होंने सोनेलाल पटेल की मृत्यु की सीबीआइ जांच की भी मांंग उठाई।
बताया कि बुधवार को मोर्चा की बैठक में अगली रणनीति पर विचार होगा। इस दौरान अपना दल बलिहारी के अध्यक्ष धर्मराज पटेल, राष्ट्रीय जनसरदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी, अपना दल यूनाइटेड के अध्यक्ष बच्चा सिंह पटेल, किसान-नौजवान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल महेंद्र सिंह, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल, अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव केदारनाथ सचान सहित कई बागी नेता मौजूद रहे।
मामले में अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम ने कहा कि पांच वर्ष पहले निष्कासित होेकर अलग दलों में गए लोग संस्थापक सोनेलाल पटेल के जयंती समारोह में विघ्न डालने के लिए साजिश कर रहे हैं। हमारे सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। यह पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है। सपा विधायक अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगीं।