अहमदाबाद 30 सितंबर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 500 रुपये के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो की जगह एक्टर अनुपम खेर की फोटो छपी थी। यह वीडियो देखकर खुद एक्टर भी चौंक गए और उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो को पोस्ट करके एक ट्वीट लिखा। उन्होंने लिखा कि लो जी कर लो बात! 500 के नोट पर गांधी जी की जगह मेरी फोटो?? वहीं डेक्कन हेराल्ड की रपोर्ट के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक केस सामने आया है। अहमदाबाद पुलिस ने 1.60 करोड़ रुपये की फेक करेंसी बरामद की है। यह करेंगी 500 रुपये के नोटों की है और इस करेंसी के कई बंडल मिले हैं।
खबर के अनुसार, 500 रुपये के नोट में महात्मा गांधी की फोटो की जगह एक्टर अनुपम खेर की फोटो लगी है। ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘रिजॉल बैंक ऑफ इंडिया’ छपा है। नोट का डिजाइन हूबहू 500 रुपये के असली नोट जैसा है, लेकिन इसे देखकर ही पता चल जाता है कि यह नकली है। इस नोट को बनाने के लिए कागज इस्तेमाल हुआ है। असली नोट में SBI और इसकी फुल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिखी होती है, लेकिन इस नकली नोट पर स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा है।
पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया है कि कुल जालसाजों ने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए नकली नोटों से असली सोना खरीद लिया। सर्राफा कारोबारी को धोखा देकर जालसाज भाग निकले। यह पूरी धोखाधड़ी 1.60 करोड़ रुपये की है। सोने के बिस्किट के बदले व्यापारी को चिल्ड्रेन बैंक के नोट मिले। जानकारी में सामने आया है कि माणेक चौक स्थित दोनों व्यापारियों के बीच 2100 ग्राम सोने की डिलीवरी होनी थी। इसके सीजी रोड स्थित आंगड़िया फर्म में सोना पहुंचाकर नकदी लेने की बात तय हुई।आंगडिया फर्म के पास 3 आरोपी नोट गिनने की मशीन और नोट लेकर खड़े थे। आरोपी ने व्यापारी के कर्मचारियों को सोने की डिलीवरी के समय 1.30 करोड़ के चिल्ड्रेन बैंक नोट दिए थे। आरोपी यह कहकर भाग गया कि बाकी 30 लाख रुपये बगल के ऑफिस से गिनकर ले आओ। घटना की जानकारी जब व्यवसायी को हुई तो नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गुजरात के अहमदाबाद नकली नोटों से असली सोना खरीदने की डील इस हैरानी भरी डील के खुलासे पर अनुपम खेर ने हैरानी व्यक्ति की है। अनुपम खेर ने एक गुजराती चैनल के वीडियो को साझा करते हुए लिखा है। गांधी जी की जगह पर मेरी तस्वीर, कुछ भी हो सकता है। इसके साथ अनुपम खेर ने हैरानी भरे इमोजी लगाए हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।