मेरठ 25 अगस्त – भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अंकित बिशनोई राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी डॉ संजय गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित भारद्वाज तथा कार्यकारिणी सदस्य चौधरी यशपाल सिंह संदीप गुप्ता एल्फा आदि के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने पर आज उनका सोशल मीडिया एसोसिएशन एस एम ए द्वारा जोरदार सम्मान और अभिनंदन किया गया ।
खबर के अनुसार बीती 23 अगस्त को दिल्ली स्तिथ न्यू महाराष्ट्र भवन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील डांग की अध्यक्षता में हुए जनरल हाउस के सम्मेलन उपरांत श्री प्रकाश पोहरे अमरावती संपादक देशोन्नति, राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य तृणमूल काँग्रेस के वर्तमान विधायक पश्चिम बंगाल से प्रकाशित सन्मार्ग समाचार पत्र के मालिक श्री विवेक गुप्ता तथा मजीठीया बोर्ड यू पी के पूर्व सदस्य अंकित बिशनोई उपाध्यक्ष एवं डॉ संजय गुप्ता एवं हरियाणा से रणदीप घंघस मुख्यमंत्री के सलाहकार तथा महाराष्ट्र से पुरुषोत्तम गावंडे मुंबई राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी चुने गए इसके अतरिक्त अन्यो के साथ मेरठ के चौधरी यशपाल सिंह , संदीप गुप्ता एल्फा ,दीप जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं डॉ ललित भारद्वाज यू पी प्रदेश के अध्यक्ष चुने गए जिनका आज रूबरू कान्सैप्ट डैनिंग में इलना के पूर्व राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी रवि कुमार बिशनोई पत्रकार विजय जैन ,गौरव गोयल ,प्रशांत कौशिक , नरेंद्र जैन आदि सहित कई दर्जन प्रमुख लोगो की उपसतिथी में नागरिक अभिनंदन व स्वागत किया गया ।
लिए गए चित्र में डॉ संजय गुप्ता अंकित बिशनोई व अन्य सदस्य रवि कुमार बिशनोई के साथ नज़र आ रहे है ।