मुंबई 15 जुलाई। अनतं अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी फैमिली ने पानी की तरह पैसा बहाया है. वहीं अब अनंत ने भी अपनी दोस्तो को बेशकीमती रिटर्न गिफ्ट दिए हैं.
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी अब राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में धूमधाम से हुई. इस शादी को शानदार बनाने के लिए करोड़ों रुपए का खर्चा किया गया. वहीं अब अनंत ने अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट दिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को एक दो लाख का नहीं बल्कि 2 करोड़ का बेशकीमती तोहफा दिया. अनंत ने शाहरुख खान, सलमान और रणवीर सिंह समेत 25 दोस्तों को 18 कैरेट की गोल्ड वॉच रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी है. जो करीब 2 करोड़ रुपए की है.
अनंत ने अपने दोस्तों और करीबियों को गिफ्ट करने के लिए ऐसे 25 घड़ियां मंगवाई थीं। शादी में ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे।
इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनाया गया है। इसके अलावा इस घड़ी में नीलम क्रिस्टल बैक, स्क्रू-लॉक क्राउन ग्रांडे टैपिसरी पैटर्न, ब्लू काउंटर्स और ल्यूमिनसेंट कोटिंग है। यह खास घड़ी समय के साथ-साथ दिन, तारीख, महीना, लीप ईयर, कैलेंडर सबकुछ दिखाती है।
इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भव्य विवाह समारोह के बाद, शुभ आशीर्वाद समारोह और मंगल उत्सव समारोह मनाया गया। राजनेताओं और धार्मिक नेताओं ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए समारोह में भाग लिया।