Date: 21/11/2024, Time:

नाराजगी के बीच अपर्णा यादव ने पति संग सीएम योगी से की मुलाकात, म‍िल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

0

लखनऊ 10 सितंबर। हाल ही में दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बहु अपर्णा यादव की भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी की खबरें सामने आई थी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब तक अपर्णा यादव ने कार्यभार नहीं संभावना है। इसी बीच सोमवार को अपर्णा यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिष्टाचार भेंट की।

अपर्णा यादव और उनके पति ने सीएम योगी के आफिस में उनसे मुलाकात की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है और लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ शिष्टाचार भेंट की।

इस मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अब अपर्णा उपाध्यक्ष का पद संभाल सकती हैं या फिर उन्हें कोई दूसरा पद सौंपा जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हालही में यह खबर भी सामने आई थी कि अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव समेत सपा के दो बड़े नेताओं से संपर्क किया था। अपर्णा ने शिवपाल यादव से मुलाकात भी की थी।वहीं, गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात करने की चर्चाएं होती रहीं। अब मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उनको जल्द बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही उपाध्यक्ष पद भी ग्रहण कर सकती हैं। वहीं, बीजेपी ने भी किसी भी नाराजगी से इनकार किया था। अब अपर्णा की सीएम योगी से मुलाकात के बाद फिर से चर्चा तेज हो गई है।

बताते चले कि प्रदेश सरकार ने तीन सितंबर को आगरा की बबीता चौहान को महिला आयोग का अध्यक्ष और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव व चारू चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया था। इनके अलावा 25 सदस्य भी बनाई गई हैं। आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, उपाध्यक्ष चारू चौधरी और सभी सदस्यों ने अपना कार्यभार संभाल लिया था, लेकिन अपर्णा ने अब तक कार्यभार नहीं संभाला है।

Share.

Leave A Reply