रुद्रपुर 14 दिसंबर। दिल्ली के मुस्लिम समुदाय के युवक ने हिंदू बनकर युवती से शादी रचा ली। राज न खुले इसके लिए जब लड़की का परिवार दिल्ली में लड़के को देखने आया तो घर को हिंदुओं की तरह सजाया गया था। यहां तक कि रिंग सेरेमनी और बरात में लोग पहाड़ी वेशभूषा में थे।
शादी के अगले दिन स्वजन युवती को लेने दिल्ली स्थित युवक के घर पहुंचे तो पता चला कि युवक व उसका परिवार मुस्लिम समुदाय से है। वे लोग युवती के मतांतरण की कोशिश कर रहे हैं। युवती के भाई की शिकायत पर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी के जरिये युवती को सकुशल बरामद करा लिया और आरोपित युवक व उसके स्वजन के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
आदर्श कालोनी घास मंडी वार्ड नंबर 36 निवासी विनोद कोहली ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनकी पहचान के व्यक्ति कुमौड़ पिथौरागढ़ निवासी संतोष कुमार ने बहन मेनका कोहली के लिए दिल्ली में अमन चौधरी नाम के लड़के का रिश्ता बताया। बताया कि लड़का पहाड़ी मूल के कुमाऊंनी परिवार से है। दिल्ली में ही कारोबार करता है।
इस पर उनका परिवार अमन को उसके घर दिल्ली देखने गया। वहां पर सारा माहौल व मकान की रूपरेखा हिंदूओं जैसी थी। घर में छोटा सा एक मंदिर भी था। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से 13 अक्टूबर को रुद्रपुर सिटी क्लब में पहाड़ी रीति रिवाज से रिंग सेरेमनी कार्यक्रम किया गया। लड़के के परिवार की महिलाओं ने भी पहाड़ी वेशभूषा में शिरकत की। 10 दिसंबर को अमन चौधरी व उसके परिवार के लोग बरात लेकर आए। यहां भी बराती पहाड़ी वेशभूषा में आए थे। सभी कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज से हुए। फेरे आदि की रस्म भी की गई। विवाह में करीब 18 से 20 लाख रुपये का खर्च हुआ। करीब 150 से 160 ग्राम सोने के आभूषण भी दिए।
बरात विदाई के बाद अगले दिन वह अपने दो बहनोई व दो चचेरे भाई के साथ अमन के घर दिल्ली गए। जहां पर पूरा माहौल ही बदला हुआ था। अधिकतर लोग मुस्लिम वेशभूषा में थे। रीति रिवाज मुस्लिम विधि से होते दिखे। जिसका संदेह होने पर जानकारी ली तो पता चला कि अमन चौधरी वास्तव में अमन कुरैशी है। उसके पिता का नाम मुराजुद्दीन है। उसके परिवार ने भी मुस्लिम समुदाय से होना कबूल किया। उनका कहना था कि लड़की को मुस्लिम धर्म के अनुसार ही रहना पड़ेगा। आरोपितों ने जानबूझ कर उसकी बहन का मतांतरण करने का प्रयास किया।