Date: 22/12/2024, Time:

छात्रों को तिलक लगाने से रोकने पर सरकारी स्कूल के सभी शिक्षक सस्पेंड

0

बिजनौर 02 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूल के सभी शिक्षकों को हटाए जाने की खबर सामने आई है। शिक्षकों पर यह कार्रवाई छात्रों को तिलक लगाने से रोकने के बाद की गई है। दरअसल, उच्च प्राथमिक विद्यालय भनेड़ा में छात्रों को तिलक लगाने से रोकने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला इतना गरमाया कि स्कूल के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई कर दी गई है। स्कूल की असिस्टेंट टीचर तनवीर आयशा और उषा को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, असिस्टेंट टीचर्स मुख्तार अहमद अंसारी और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार की वर्ष 2025-26 की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई। बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसलिए स्कूल में चार नए अध्यापक नियुक्त किए गए हैं। वह बच्चों की पढ़ाई आगे कराएंगे। बीएसए की ओर से आज इस स्कूल में नया स्टाफ भेजा जाएगा।

किरतपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भनेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि से मामले की जांच करने के बाद सहायक अध्यापिका तनवीर आयशा को सस्पेंड कर दिया। सहायक अध्यापक मुख्तार अहमद अंसारी की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी। बीएसए ने 28 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि, चरण सिंह और नूरपुर खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई। संयुक्त टीम ने स्कूल के छात्रों पर, रसोइए और प्रधान से बयान लिए। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर सभी शिक्षकों को कार्रवाई के दायरे में लाया गया है।

किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका तनवीर आयशा पर गंभीर आरोप लगा। आरोप है कि टीचर तनवीर आयशा ने स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर आने से मना किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बीएसए योगेंद्र कुमार ने वीईओ सूर्यकांत गिरि की जांच के बाद सहायक टीचर तनवीर आयशा को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया था। अब पूरे स्कूल पर इस मामले में कार्रवाई कर दी गई है।

Share.

Leave A Reply