Date: 22/12/2024, Time:

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज ने किया टॉप

0

झांसी 26 जून। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है. प्रवेश परीक्ष देने वाले परीक्षार्थी अपने नतीजे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने टॉप किया है. उन्होंने 400 में से 344.67 अंक हासिल किए हैं. मनोज कुमार आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं.

बीएड प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान प्रयागराज के शिव मंगल ने हासिल किया है. उन्हें 400 में से 339.33 अंक मिले हैं. शिव मंगल साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं. जबकि तीसरे स्थान पर वाराणसी के नजीर अहमद ने हासिल किय है. उन्हें 338.66 अंक मिले हैं. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ की कुमारी दीक्षा ने पांचवां स्थान, अंजलि राय ने छठा स्थान, हर्षिता ने नौवां स्थान और अविश कुमार ने दसवां स्थान हासिल किया है. यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन नौ जून को किया गया था.

10 टॉपर्स और उनके मार्क्स
1. मनोज कुमार, अलीगढ़- 44.67 अंक
2. शिव मंगल, प्रयागराज-339.33 अंक
3. नजीर अहमद, वाराणसी- 338.66 अंक
4. पवन कुमार चौरसिया, प्रतापगढ़- 334 अंक
5. कुमारी दीक्षा, अलीगढ़- 333 अंक
6. अंजली राय, अलीगढ़-329 अंक
7. अनुराग प्रजापति, जौनपुर-329 अंक
8. आरती, मिर्जापुर- 323 अंक
9. हर्षिता वार्ष्णेय, मिर्जापुर-323 अंक
10. अवधेश कुमार, अलीगढ़- 321 अंक

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग शुरू होगी. इसके लिए सबसे पहले तो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in/ पर जाकर अपनी अपनी रैंक और कटऑफ मार्क्स देखें.

Share.

Leave A Reply