Date: 23/11/2024, Time:

यूपी के 56 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट

0

लखनऊ 17 सितंबर। उत्तर प्रदेश में सक्रिय दक्षिणी पश्चिमी मानसून तथा यागी तूफान के असर के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश कई इलाकों में गरज चमक के साथ भीषण बारिश हो सकती है. पूर्वी इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी में आज से अगले दो दिन छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।

इन जिलों के लिए अलर्ट
नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, कासगंज, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफ़ान ‘यागी’ के प्रभाव से प्रदेश में 17 सितंबर को दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश वर्षा के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने तथा 18 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके प्रभाव से लखनऊ में 17-18 सितंबर को कई जगहों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. तदुपरांत 19 सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आनी आरम्भ हो जाएगी.

Share.

Leave A Reply