लखनऊ 10 सितंबर। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई है। आईएमडी ने 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी,फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में मंगलवार से भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी समेत कानपुर, कानपुर देहात,उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, समेत आसपास गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी की मानें तो अगले कुछ दिनों तक बारिश अपना रौद्र रूप दिखा सकता है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, एटा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकर नगर में बादल गरजेंगे और बिजली भी गिरने की संभावना है। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा में भी बादल गरजने व बिजली गिरने का अलर्ट है।
वही आज मंगलवार को मेरठ में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार को तेज धूप और उमस के चलते गर्मी का असर ज्यादा दिखाई दिया। सूरज की तपिश ज्यादा होने के कारण गर्मी परेशान कर रही थी। शाम को करीब छह बजे अचानक से मौसम बदला और आसमान पर बादल छाए और अंधेरा हो गया। रात 12 बजे बारिश शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले दो दिन तक बारिश की संभावना है।
वहीं सोमवार को दिन में मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी के चलते दिन का तापमान सितंबर में पहली बार 36 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। प्रदूषण में भी बढ़ोतरी हो गई। मेरठ का एक्यूआई 83, जयभीमनगर 86, गंगानगर 73, पल्लवपुरम 91, दिल्ली रोड 100 दर्ज किया गया।