लखनऊ 16 जुलाई। पूर्वी यूपी के दक्षिणी जिले और राजधानी समेत आसपास के इलाकों में अगले दो दिन मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 10 मिनी के सापेक्ष 5.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 42 प्रतिशत कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 10.9 के सापेक्ष 7.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के 55 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा कहीं-कहीं झोकेदार हवा चलने व भारी तथा भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
लखनऊ में बुधवार को बादलों की गरज-चमक के साथ पूरे दिन हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना
यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना है.
भारी बारिश होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से अब मानसून में और वृद्धि होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच से छह दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर भारी तथा कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं झोकेदार तेज हवा चलने के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को मानसून सक्रिय होगा और कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से बारिश से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।