लखनऊ 15 मार्च। उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विज्ञान विभाग ने गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा कुछ इलाकों में धूल भरी हवा चलने के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. रात में कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में 15, 16 और 17 मार्च के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ सकती है।
इन जिलों में आज बारिश-बिजली की संभावनाः श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्टः श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास.
इन जिलों में ओले गिर सकतेः सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ, मथुरा, बिजनौर एवं आसपास.
बीते 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। 15 और 16 मार्च को निम्नलिखित जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी. गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.
मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। तेज हवा और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है।