Date: 22/12/2024, Time:

अक्षय का बेटा और काजल की बेटी लंदन में कर रहे पार्टी, यूजर्स बोले-क्या नीसा देवगन को डेट कर रहे आरव

0

नई दिल्ली 04 मई। स्टार किड्स के बीच दोस्ती होना कोई बड़ी बात नहीं है। सारा अली खान और जाह्नवी कपूर से लेकर सुहाना खान और अनन्या पांडे तक, कई स्टार किड्स आपस में अच्छे दोस्त हैं। इन दिनों नीसा देवगन और आरव कुमार की फ्रेंडशिप की चर्चा हो रही है।

अक्षय कुमार के लाडले आरव कुमार लाइमलाइट से दूर रहते हैं, दूसरी ओर काजोल की बेटी नीसा देवगन अक्सर आउटिंग और पार्टीज के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। नीसा और आरव की दोस्ती के चर्चे कम होते हैं, क्योंकि उन्हें कभी साथ में देखा गया।

मगर कुछ दिन पहले नीसा और आरव को साथ में देख लोग मानने लगे थे कि शायद दोनों अच्छे दोस्त हैं। एक साथ डिनर करने के बाद अब नीसा और आरव को यूरोप के एक क्लब में पार्टी करते हुए देखा गया है। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने दोनों की फोटो ऑनलाइन लीक की है।

सोशल मीडिया स्टार ओरी अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। सेलिब्रिटीज के साथ पार्टी करने के लिए मशहूर ओरी अक्सर इनसाइड फोटोज से फैंस को सरप्राइज कर देते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। ओरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नीसा देवगन और आरव कुमार के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में नीसा देवगन ब्लैक कलर की शाइनी स्ट्रैपी ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं। स्टार किड ने ऑरेंज लिप्स के साथ ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल से अपने लुक को स्टनिंग बनाया है। वहीं, आरव व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक बो टाई में हैंडसम लग रहे हैं। आरव को देख लोग उन्हें जूनियर खिलाड़ी कह रहे हैं।

नीसा और आरव की फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने पूछा, ष्क्या अक्षय कुमार के बेटे की वापसी हो गई? एक ने आरव और नीसा के डेटिंग के कयास लगाया। यूजर ने पूछा, ष्ओरी सच बताओ, क्या काजोल की बेटी अक्षय के बेटे को डेट कर रही।

Share.

Leave A Reply