Date: 22/12/2024, Time:

अक्षय कुमार ने बर्थडे पर दिखाई अपनी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ की पहली झलक

0

नई दिल्ली 09 सितंबर। अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की पहली झलक साझा की है. वह 14 साल के लंबे इंतजार के बाद कॉमेडी की दुनिया के बादशाह प्रियदर्शन संग काम करने जा रहे हैं. अक्षय कुमार डायरेक्टर संग मिलकर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ लेकर आ रहे हैं. उनकी इस अपकमिंग फिल्म के पहले मोशन पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘भूत बंगला’ की पहली झलक साझा करते हुए लिखा, ‘साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ. मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. ये ड्रीम कोलैबोरोशन काफी समय से पेंडिंग है. मैं ये जर्नी आपके साथ साझा करने के लिए बेसब्र हूं’.

‘भूत बंगला’ एक हॉरर कॉमेडी है जिसकी 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है, इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. फिल्म के मोशन पोस्टर में अक्षय कुमार का कंधों पर एक काली बिल्ली बैठी है और वह बिल्ली की तरह हाथ में दूध का कटोरा लिए उसे चाट रहे हैं.
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्में दी हैं. इन फिल्मों पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया और अक्षय कुमार को एक सफल कॉमेडी एक्टर के तौर पर स्थापित किया.

बता दें कि अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के दिन एक मोशन पोस्टर के साथ अनाउंस किया था कि वे 9 सितंबर को कुछ बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं. एक्टर ने लिखा था, “गणपति बप्पा मोरया! आपके सामने आने वाली किसी स्पेशल चीज का हिंट देने के लिए आज जैसे दिन से बेहतर क्या हो सकता है? खुलासा मेरे बर्थडे के लिए सेट है. बने रहें!”अक्षय ने अपनी इस पोस्ट से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि एक्टर भूल भुलैया 3 या हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. फाइनली एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला की घोषणा की है.

Share.

Leave A Reply