कन्नौज 03 दिसंबर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का नवीनीकरण किया जाएगा। मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद प्रदेश सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि इसका प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पहले ही पास हो चुका है। अब इसको छह लेन से बढ़ाकर आठ लेन तक बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को जिम्मेदारी दे दी गई है। नवीनीकरण में एक्सप्रेसवे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 29 नवंबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था। इससे पहले पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने भी जिले में 65 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी थी।
इसमें हादसे वाले स्थलों को चिह्नित कर स्पीड गवर्नर लगाने तथा कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने का सुझाव दिया था। मुख्य सचिव ने भी सुरक्षा फीचरों को देखा था और यूपीडा के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विचार विमर्श किया था।
नवंबर माह में कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को छह लेन से आठ लेन बनाना प्रमुख था। इसके लिए एक्सप्रेसवे के रखरखाव में आगामी पांच सालों में 1939 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट भी निर्धारित किया गया था। रखरखाव वाली कार्यदायी संस्था के चयन की जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई थी। नवीनीकरण होने से एक्सप्रेसवे पर हादसे भी कम होंगे।
एक्सप्रेसवे पर हैवी व्हीकल की लेन दोबारा बनाई जाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के लिए ईवी स्टेशन बनेंगे. स्पीड लिमिट कंट्रोल करने को लेकर स्पीड गवर्नर लगाए जाएंगे. ओवर स्पीड पर स्पीड लेजर गन से खुद चालान होगा. एक्सप्रेसवे पर शराब पीने वालों के लाइसेंस कैंसिल होंगे.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के मरम्मत और रखरखाव के लिए योगी सरकार बजट को मंजूरी दे चुकी है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के मरम्मत और रखरखाव के लिए 1939 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी मिली है. एक्सप्रेसवे के 6 से 8 लेन का होने से सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी. साथ ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सुगमता और सुरक्षित यातायात की निरंतरता बनी रहेगी. एक्सप्रेस-वे आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होता है. यह फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर और उन्नाव होते हुए लखनऊ तक जाता है.
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) फर्म के चयन में जुट गया. बताया गया कि UPEIDA द्वारा फर्म का चयन करने के बाद इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा.