नई दिल्ली 12 दिसंबर। मेटा एप्लीकेशन, फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और व्हाट्सएप के बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करने के कुछ घंटों बाद, गुरुवार को हजारों लोगों के लिए चैटजीपीटी भी डाउन हो गया है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रहे हैं। हमने भी ये चेक करने के लिए chatgpt.com पर विजिट किया तो पता चला कि सच में ChatGPT भी डाउन है।
वेबसाइट पर ‘ChatGPT is Currently Unavailable’ का मैसेज शो हो रहा है और साथ ही इसमें कहा गया है कि कंपनी इसे जल्द ही फिक्स करेगी। एक व्यक्ति ने एक्स, प्लेटफॉर्म पर कहा कि “चैटजीपीटी वर्तमान में एक टेम्पररी आउटेज का एक्सपीरियंस कर रहा है व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब चैटजीपीटी/ओपनएआई डाउन है,”।
चैटजीपीटी की निर्माता कंपनी OpenAI ने इस समस्या पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“हम एक समस्या का सामना कर रहे हैं। हमने इसे पहचान लिया है और इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं। हमें खेद है और हम आपको अपडेट देते रहेंगे।”
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
यूजर्स ने एक्स (ट्विटर) पर इस समस्या को लेकर मजाकिया पोस्ट शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “चैटजीपीटी, तुम इस सबसे खराब समय पर ही बंद हो गए!” कई यूजर्स ने मीम्स और फनी रिएक्शन्स के जरिए अपनी निराशा व्यक्त की।
बता दें कि बीते दिन दुनियाभर में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया था। लोगों को लॉगिन करने, पोस्ट चेक करने और मैसेज करने में दिक्कत आ रही थी। मेटा ने भी इस आउटेज को एक्सेप्ट किया है, इसे एक टेक्निकल प्रॉब्लम बताया है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, कई जगह व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में भी परेशानी हो रही थी। हालांकि अभी मेटा के ये प्लेटफॉर्म सही से काम कर रहे हैं।