asd बजट के बाद बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बजट में किसानों, छात्रों, गरीबो के लिए कुछ नहीं – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

बजट के बाद बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बजट में किसानों, छात्रों, गरीबो के लिए कुछ नहीं

0

लखनऊ 23 जुलाई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र सरकार के आम बजट 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नहीं है. जो प्रदेश प्रधानमंत्री देता हैं उसके किसानों के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं? इस सरकार ने बेरोजगारी को लेकर कुछ नहीं किया है.

सपा अध्यक्ष ने बजट के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश को ही देख ले तो निवेश की हालत क्या रही होगी? बातें आंकड़ों के हिसाब से बड़ी-बड़ी की जाती है लेकिन, अगर इनके प्रोजेक्ट देख लें तो कोई भी समय पर पूरा नहीं हुआ है. सपा अध्यक्ष ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष योजनाओं पर भी बयान दिया और कहा कि सरकार बचाने के लिए ये अच्छा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार बचानी हो तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश जो देश को प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले किए गए हैं? किसान की फसल की पैदावार और कीमत के लिए कोई इंतजाम हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा… दस सालों में इन्होंने जो बेरोजगारी बढ़ाई है उसको कैसे कम करें? वो भी आधी-अधूरी नौकरी से और बड़ा सवाल ये है कि क्या जो आधी अधूरी नौकरी है उसमें आरक्षण होगा. देश का नौजवान आज पक्की नौकरी चाहता है.
केंद्रीय बजट 2024 पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था, (बजट में) कुछ भी नहीं है…किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है…

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680