पीलीभीत 09 दिसंबर। पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में नशेबाजी और रोज-रोज के झगड़े से आजिज आकर इकलौते बेटे ने रविवार शाम सिर पर लोहे की रॉड मारकर पिता की हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा। उसने पुलिस से कहा कि रोज-रोज की कलह से परेशान होकर उसने अपने पिता को मार डाला है। उसकी बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा (लाइन पार) निवासी रवि यादव ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे शराब के नशे में आए पिता शिशु लाल (54) उससे गालीगलौज करने लगे। उस समय तो किसी तरह उन्हें शांत करा दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे वह फिर से झगड़ा करने लगे। इसके बाद लोहे की रॉड लेकर उसे दौड़ा लिया। वह भागकर छत पर पहुंचा तो पिता वहां भी आ गए। उसे मारने की कोशिश की तो वही रॉड छीनकर उनके सिर पर हमला कर दिया। इससे मौत हो गई। सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रवि यादव ने आवेश में आकर पिता शिशु लाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला तो कर दिया, लेकिन खून निकलता देख वह दहल उठा। रवि ने बताया कि उसने तुरंत पिता के सिर पर अंगौछा बांधा ताकि खून निकलना बंद हो जाए। हालांकि जब उनकी मौत हो गई तो वह खुद थाने पहुंच गया।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार सुबह भी झगड़ा हो रहा था। विवाद बढ़ने पर पिता रॉड लेकर पुत्र को मारने दौड़ा था। बचने के लिए वह छत पर भाग गया। यहां पिता भी पहुंच गया तो उसने गुस्से में रॉड छीनकर उन्हीं पर हमला कर दिया। हत्यारोपी पुत्र रवि के अनुसार कई महीनों से कलह हो रही थी। कलह की वजह से तीन दिन से दुकान पर नौकरी के लिए भी नहीं जा पा रहा था।
आरोपी का कहना है कि पिता अक्सर शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर कभी उसकी तो कभी पत्नी की पिटाई कर देते थे। रविवार को भी पिता सुबह राजमिस्त्री का काम करने कहीं गए थे। काम निपटाकर 11 बजे घर आए तो शराब के नशे में धुत थे। खाना खाने को कहा तो गालियां देनी शुरू कर दीं।
शिशु लाल अपने एक भाई सुरेश यादव और बहन पूनम से छोटा था। पूनम की कई साल पहले शादी हो चुकी है। शिशु लाल के घर के ठीक सामने उसका भाई सुरेश परिवार सहित रहता है। शिशु लाल अपने घर में पुत्र रवि यादव, पुत्रवधू रूबी और दो साल के पौत्र के साथ रहता था। शिशु लाल की पुत्री अनुष्का पिता-पुत्र में रोज-रोज कलह को लेकर कई सालों से अपने ताऊ सुरेश के पास रहती है। शिशु लाल की पत्नी का चार साल पहले निधन हो गया था। पत्नी के निधन के बाद शिशु लाल ने अपने पुत्र रवि की शादी करीब चार साल पहले लखीमपुर के थाना पलिया के गांव जौरी में की थी।