asd बीजेपी की बंपर जीत के बाद फिर छाए CM योगी, मुंबई में लगे बंटेंगे तो कटेंगे, स्ट्राइक रेट 95 प्रतिशत के पोस्टर

बीजेपी की बंपर जीत के बाद फिर छाए CM योगी, मुंबई में लगे बंटेंगे तो कटेंगे, स्ट्राइक रेट 95 प्रतिशत के पोस्टर

0

मुंबई 25 नवंबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति को 230 सीटों पर विजय मिली। इधर चुनावी सफलता से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मुंबई में सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे लिखे पोस्ट लगाए हैं। इस बार इसमें चुनावी सफलता से जुड़ा डेटा भी लगाया है। बता दें महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने जमकर प्रचार किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 रैलियों को संबोधित किया था। जबकि पीएम मोदी ने 10 रैलियां की थी।

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हार चुकी बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए अलग रणनीति बनाई। बीजेपी आला नेता जैसे पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा ने चुनावी प्रचार से दूरी बनाए रखी। हालांकि सभी ने लगभग रैलियां की। बीजेपी ने इस बार स्थानीय नेताओं के दम पर पूरा चुनाव लड़ा। नतीजा यह रहा कि बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली। सीएम योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे का महाराष्ट्र में जमकर इस्तेमाल किया, इससे प्रदेश के सभी हिंदू वोटर्स बीजेपी की ओर लामबंद हुए, चुनावी सफलता हासिल की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जितना शानदार प्रदर्शन किया है उससे ये साबित हो गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए और बीजेपी की जीत की गारंटी बन गए हैं. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के 18 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से 17 उम्मीदवारों की जीत हुई जबकि एक महज कुछ अंतर से हारा. बीजेपी में योगी की जीत का स्ट्राइक रेट 95 फीसद रहा.

सीएम योगी यानी जीत की गारंटी
सीएम योगी सिर्फ बीजेपी के लिए ही बल्कि महायुति के लिए वरदान साबित हुए. उन्होंने बीजेपी गठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवारों के लिए भी जहां-जहां प्रचार किया लोगों ने दिल खोलकर उनके समर्थन में वोट किया. महायुति में उनका स्ट्राइक रेट 87 फीसद तक रहा. योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में 4 दिन में 11 जनसभाओं को संबोधित किया. इनमें उन्होंने बीजेपी समेत महायुति के कुल 23 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया जिनमें से 20 उम्मीदवारों को चुनावों में जीत मिली. जो तीन उम्मीदवार नहीं जीत पाए उनमें से 2 शिवसेना से और 1 बीजेपी से है.

साफ है कि योगी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के जिन 18 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया उनमें से 17 प्रत्याशियों की जीत हुई जबकि महायुति समेत कुल 23 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से कुल 20 उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की. सीएम योगी ने महाराष्ट्र 4 दिन में 11 रैलियां कर 23 प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. 6 नवंबर को उन्होंने तीन जनसभा कर 7 उम्मीदवारों के प्रचार किया. 12 नवंबर को तीन जनसभाएं कर 7, 13 नवंबर को दो जनसभाओं के जरिए 4 और 17 नवंबर को तीन जनसभाएं कर 5 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान उनका नारा बंटेंगे तो कटेंगे ने भी खूब सुर्खियां बटोंरी थी. चुनाव में जीत के बाद एक बार फिर से मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, खार और बांद्रा में सीएम योगी ने नारे वाले पोस्टर लगाए गए जिन पर लिखा ‘बटेंगे  तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं’ स्ट्राइक रेट 95%’. ये पोस्टर विश्वबंधु राय की ओर से लगाए गए हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680