asd एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की कंफर्म – tazzakhabar.com
Date: 24/04/2025, Time:

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की कंफर्म

0

नई दिल्ली 30 नवंबर। साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस के जल्द शादी करने की खबरें. वहीं कीर्ति ने भी फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कब सात फेरे लेंगी?

रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के सदस्यों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान पैपराज़ी से बातचीत में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एंटनी के साथ अपनी शादी की कंफर्मेशन की और खुलासा किया कि वे दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी के फंक्शन गोवा में होंगे.

एक्ट्रेस ने कहा, “अगले महीने मेरी शादी है. इसीलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी.” हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रूमर्स फैले हैं कि फंक्शन 11 और 12 दिसंबर को उनके करीबी और फैमिली की मौजूदगी में होंगे. इस महीने की शुरुआत में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए एंटनी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी.”उन्होंने कैप्शन में ‘एनवाईकेई’ को हाइलाइट किया था.

एंटनी दुबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं. उनकी अपने होमटाउन कोच्चि में रिसॉर्ट्स की एक सीरीज भी है. कीर्ति के होमटाउन चेन्नई में भी उनके कुछ बिजनेस रजिस्टर्ड हैं. वहीं एक्ट्रेस मेनका सुरेश और जी सुरेश कुमार की बेटी हैं. कीर्ति ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शोबिज में अपना करियर शुरू किया.फिर उन्होंने गीतांजलि के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की थी.

कीर्ति जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.खबर है कि बेबी जॉन में सलमान खान भी कैमियो करेंगे. यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680