asd डूसू के कार्यकारी परिषद चुनाव में एबीवीपी ने 11 में से 6 सीटों पर दर्ज की जीत – tazzakhabar.com
Date: 25/04/2025, Time:

डूसू के कार्यकारी परिषद चुनाव में एबीवीपी ने 11 में से 6 सीटों पर दर्ज की जीत

0

नई दिल्ली 31 दिसंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की कार्यकारी परिषद के चुनाव में ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ (एबीवीपी) को स्पष्ट बहुमत मिला है। भाजपा समर्थित छात्र संगठन ने 11 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारी परिषद का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें कुल 11 में से 6 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कुल 135 प्रतिनिधियों ने इस चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया, जिनमें 103 प्रतिनिधियों ने एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों पर अपनी पहली पसंद की मुहर लगाई।

दिल्ली विश्वविद्यालय और कॉलेज छात्रसंघ में जो अध्यक्ष और केंद्रीय पार्षद होते हैं, वे कार्यकारी पार्षदों को चुनते हैं। इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के केंद्रीय पैनल में उपाध्यक्ष और सचिव पद पर भी एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। डूसू की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने सभी का आभार देते हुए कहा कि एबीवीपी और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के मुद्दों पर हमेशा से काम करता आ रहा है। सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों ने भी इस चुनाव में एबीवीपी को ही चुना एवं बहुमत दिया है। जैसे ही निर्वाचित सदस्य अपना पदभार ग्रहण करते हैं, हम और सक्रियता से छात्र हित में कार्य करेंगे।

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी छात्रों के मुद्दों पर सदैव सक्रिय है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के एबीवीपी पदाधिकारी छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर पहले से ही काम शुरू कर चुके हैं। हॉस्टल, मेट्रो पास, कैंपस में बस की फ्री सेवा इन सब मुद्दों पर हम प्रशासन से सतत संवाद में बने हुए हैं। निश्चित ही एबीवीपी नेतृत्व से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारी परिषद से डूसू को अधिक शक्ति मिलेगी।

बता दें कि डूसू चुनाव में 27 सितंबर को मतदान हुआ था. लेकिन हाई कोर्ट के आदेश पर मतगणना पर रोक लगा दी गई थी. मतगणना पर रोक लगाने का कारण छात्र संघ चुनाव लड़े प्रत्याशियों के द्वारा विश्वविद्यालय और कॉलेज की दीवारों पर बैनर पोस्टर लगाकर उनको गंदा करने का था. हालांकि दीवारों को पेंट करने के बाद हाईकोर्ट ने याचिका का निस्तारण करते हुए 26 नवंबर से पहले डीयू प्रशासन को डूसू चुनाव की मतगणना कराने का निर्देश दिया था. इस पर अमल करते हुए डीयू प्रशासन के द्वारा 25 नवंबर को डूसू चुनाव की मतगणना कराई गई थी. मतगणना के दौरान अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की थी, जबकि सचिव और उपाध्यक्ष के पद पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया था.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680