asd प्रतापगढ़ में 2017 खेतों को तालाब बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

प्रतापगढ़ में 2017 खेतों को तालाब बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

0

 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतापगढ़ जिले के जिला ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के 17 ब्लाकों जिसमें 1148 ग्राम पंचायतों शामिल है में किसानों के लिये 2017 खेत तालाब स्थापित करने का विश्व रिकार्ड स्थापित करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस पहल में शामिल श्रमिकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (एमजीएनआरईजीएस) के तहत कवर किया गया था, जिससे 30 दिनों से अधिक का निरन्तर रोजगार सुनिश्चित हुआ।

इस उपलब्धि को ‘‘एलिट वर्ल्ड रिर्कार्ड्स’’ द्वारा ‘‘30 दिनों में एकाधिक स्थानों पर बनाये गये सर्वाधिक खेत तालाब’’ की श्रेणी में प्रमाणित किया गया जिसके क्रम में विकास भवन सभागार में केन्द्रीय टीम की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास भवन सभागार में 09 केन्द्रीय सदस्यी टीम क्रमशः डा0 प्रदीप कुमार कृष्णमूर्ति, डा0 सत्यश्री केदारीसेट्टी, अमित के0 हिंगोरानी, वेंकेटेशवरन के0 रविकुमार, बाला नागा सईं कृष्णा, राजेश ए0एन0 नन्जुन्दास्वामी, रक्षिता रंगास्वामी, भावना एन0 व डा0 बी0 शिवा कुमारन ने जनपद में 30 दिनों के अन्दर 2017 खेत तालाब स्थापित कर एलीट वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने पर जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, समस्त बीडीओ, डीसी मनरेगा की सराहना की और कहा कि यह जिला प्रशासन का महर्षि भगीरथ प्रयास है जैसे महर्षि भागीरथ ने माँ गंगा का धरती पर अवतरण करवाया था उसी प्रकार प्रमुख रूप से जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा एवं जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद के प्रयासों का प्रतिफल है। केन्द्रीय टीम ने कहा कि जनपद में 2017 फार्म पान्ड स्थापित करना आसान कार्य नही है लेकिन जिला प्रशासन की टीम द्वारा जो कार्य किया गया वह बधाई के पात्र है।

केन्द्रीय टीम ने कहा कि खेत तालाब स्थापित होने से आने वाली पीढ़ी के लिये एक प्रकार से उपहार है, खेत तालाब से विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है, जल स्तर में काफी सुधार आयेगा। केन्द्रीय टीम ने बताया कि जनपद के 400 खेत तालाबों का निरीक्षण किया गया, प्रत्येक तालाब की लम्बाई न्यूनतम 68 फिट, चैड़ाई 34 फिट और गहराई 5 फिट है। जिला प्रशासन ने एलीट वर्ल्ड रिकार्ड टीम द्वारा निर्धारित सभी मानदण्डों और विनियमों का सावधानीपूर्वक पालन किया है। यह परियोजना आने वाले वर्षो में किसानों और आम जनता के लिये स्थायी आजीविका प्रदान करेगी। केन्द्रीय टीम ने जनपद के खोदे गये 2017 खेत तालाब को शत् प्रतिशत अप्रुव किया। केन्द्रीय टीम ने जनपद के एलीट वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने पर जिलाधिकारी व प्रभारी सीडीओ को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया। 2017 खेत तालाब सामूहिक रूप से एक मानसून में औसतन 667.122 मिलियन लीटर वर्षा जल संग्रहित कर सकते है। उन्होने कहा कि तालाब मछली पालन, सिंघाड़ा और मखाना की खेती जैसी गतिविधियों के माध्यम से आजीविका भी बढ़ायेगें।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680