Date: 19/09/2024, Time:

पहाड़ों पर घूम रहे शख्स को दिखी ऐसी चीज, पास गया तो निकला ‘खज़ाना’

0

दुनिया के ज्यादातर कीमती खनिज आपको पहाड़ों और खदानों में ही मिलते हैं. वो बात अलग है कि उन्हें ढूंढना आसान नहीं होता है. फिर भी कुछ लोगों की किस्मत अच्छी होती है और उन्हें ये यूं ही मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें एक शख्‍स को कुछ ऐसा ही खजाना हाथ लगा है. इसे देखकर लोग हैरान हैं.

कई बार हम यूं ही कहीं गए होते हैं और हमें जमीन की खुदाई में ऐसी चीजें मिल जाती हैं, वो काफी कीमती होती हैं. ऐसे ही खज़ानों की तलाश में दुनिया के कई ट्रेजर हंटर रहते हैं. मेटल डिटेक्‍टर लेकर वे इन्हें ढूंढते रहते हैं. इतनी मूल्‍यवान वस्‍तुएं हैं, ज‍िनकी कीमत का अंदाजा इनकी जांच के बाद ही लगता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पहाड़ के पास थोड़ी सी जगह तोड़ी गई है. यहां पर कुछ चमकीले से पत्थर पड़े हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं एक शख्स इन पत्थरों की चमक देखकर ही इनकी कीमत पहचान जाता है और वो इसे एक पॉलीथीन या प्लास्टिक रैपर जैसी चीज़ पर इकट्ठा करने लगता है. दिलचस्प ये है कि वो जितना इस जगह पर खुदाई करता है, अंदर से उसे उतने ही कीमती पत्थर मिल रहे हैं.

आप भी सोच रहे होंगे कि चमकदार पत्थरों के ये टुकड़े हैं क्या? दरअसल ये हरकिमर नाम के हीरे हैं, जिनकी कीमत अपनी चमक और पारदर्शी होने के गुण से लगाई जाती है. यहां पर ये क्रिस्टल काफी साफ-सुथरे हैं, तो इनकी अच्छी कीमत होगी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर geologywonders1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इनके बारे में बताया गया है कि करोड़ों साल पुराने हैं.

Share.

Leave A Reply