asd सवारियों से भरी लोडिंग पिकअप बस से भिडी, तेरहवीं से लौट रहे 17 लोगों की मौत – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

सवारियों से भरी लोडिंग पिकअप बस से भिडी, तेरहवीं से लौट रहे 17 लोगों की मौत

0

हाथरस 07 सितंबर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. दो गाड़ियों की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे में सात बच्चों समेत 18 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए लोग तेरहवीं का भोज खाकर लौट रहे थे. खंदौली के पास ओवरलोडेड पिकअप को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मारी. पिकअप में 30 से 35 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही DM और SP अस्पताल पहुंचे. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. हादसे की भयावहता को देखते हुए मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

हाथरस सासनी के मुकुंद खेड़ा से कुछ लोग मैक्स पिकअप से तेरहवीं का भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला लौट रहे थे. आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर मीतई गांव के पास ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सवारियों से भरे मालवाहक वाहन को गलत तरीके से एक वाहन ने ओवरटेक किया। चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बारिश से सड़क गीली होने के कारण अनियंत्रित होकर वह रोडवेज से टकरा गया। हादसे में घायल 18 लोगों में से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मरने वालों में 4 बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. मरने वालों में 16 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले थे, जबकि एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी था।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान इरशाद (25), मुन्ने खान (55), मुस्कान (16), टल्ली (28), तबस्सुम (28), नजमा (25), भोला (25), खुशबू (25), जमील (50), छोटे (25), अयान (दो), सुफियान (एक), अल्फाज (छह), शोएब (पांच) और इशरत (50) के रूप में हुई है.

दरअसल, जिस लोडर से सामान लाया जाता है इसमें सवाल होकर 35 लोग जा रहे थे. ये लोडर खंदौली से चला था और घटना होने तक यह चार थानों के सामने से गुजरा था. इसमें खंदौली, सादाबाद, चंदपा और सासनी कोतवाली है. लेकिन लोडर को किसी भी थाने की पुलिस ने नहीं रोका था जिसके बाद यह हादसा हुआ है.

हाथरस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. सीएम योगी ने लिखा, “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ादायक है। परिजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680