asd शादी से पहले प्रेमी संग भागी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घरवालों ने युवती का शव लेने से किया इनकार

शादी से पहले प्रेमी संग भागी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घरवालों ने युवती का शव लेने से किया इनकार

0

बाराबंकी 08 मई। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शादी के मंडप से प्रेमी के साथ भागी युवती का परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। वहीं, मृतक प्रेमी युवक का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में ही रखा गया है। प्रेमी–प्रेमिका अलग-अलग जाति के एक ही गांव के निवासी थे। प्रेमिका शिल्पी की ओर से लिखे बरामद सुसाइड नोट में बताया कि ‘एक साथ जी नहीं सकते तो एक साथ मर तो सकते हैं।’ प्रेमी जोड़ों की मौत के बाद गांव में पुलिस के पहरे के बीच तनाव की स्थित बनी है।

मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे भरथीपुर गांव निवासी शिल्पी यादव और भानु प्रताप सिंह के शव एक बाग में बुधवार सुबह पाए गए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा दिया है। गौरतलब है कि शिल्पी और भानु प्रताप के बीच गहरा प्रेम संबंध था और दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति होने के चलते दोनों के परिवार रिश्ते को मंजूर नहीं कर रहे थे। इस बीच शिल्पी के पिता राम बहादुर यादव ने उसकी शादी सफदरगंज थाना क्षेत्र के निवासी सुनील यादव से तय कर दी। 5 मई शादी के दिन शिल्पी मंडप में पहुंचने से पहले चुपके से प्रेमी भानु प्रताप के साथ भाग गई थी। इस बीच पिता ने गांव और परिवार में अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने छोटे भाई की बेटी से शादी की रस्में करवा दी थीं। जिसके दो दिन बाद 7 मई सुबह आम के पेड़ पर पीली साड़ी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों के शव लटकते मिले।

दो पन्नों के सुसाइड नोट में युवती की ओर से कही गई बातें कई सवाल खड़े कर रही हैं। जिसमें परिवार को दोषी न ठहराते हुए अपने प्यार को दोषी बताया है। भानु प्रताप से बेपनाह मोहब्बत है, उसे मैं छोड़ नहीं सकती, इसलिए शादी के दिन मुझे भागना पड़ा। सुसाइड नोट में लिखा कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। पुलिस ने बताया बरामद सूसाइड नोट सहित अन्य साक्ष्य, मोबाइल डेटा आदि फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।
मृतका शिल्पी का शव परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया है। भानु प्रताप के शव का उसके परिजनों ने बुधवार देर शाम गांव में ही दाह संस्कार कर दिया है। शिल्पी का शव फिलहाल पोस्टमॉर्टम हाउस में ही रखा गया है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680