लखनऊ, 12 मई। सोशल मीडिया पर आतंकी हमले से संबंधित भ्रामक पोस्ट डालकर लोगों में दहशत फैलाने वाले तीन आईडी संचालकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। इन आईडी धारकों ने फायरिंग व धमाकों की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। बताया कि शाहजहांपुर में आतंकी हमला हुआ है। जानकारी होने पर पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम ने जांच की तो पूरी तरह से भ्रामक पाया। इसके बाद तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। इसमें सपा सांसद आदित्य यादव के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करके यूपी पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर द्वारा लगातार भ्रामक पोस्ट करने, अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर फायरिंग व धमाकों से संबंधित वीडियो मिली। जिसे शाहजहांपुर की घटना बताकर प्रसारित किया जा रहा था। सोशल मीडिया अकाउंट धारक ने इसे शाहजहांपुर में आतंकी हमला बताया। जानकारी होने पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने पोस्ट की सच्चाई परखी। इस पर जानकारी हुई कि इस तरह की घटना हुई ही नहीं। इस संबंध में यूपी पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से खंडन कराया गया है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा सच्चाई का पता लगाने के बाद रिपोर्ट डीजीपी प्रशांत को भेजी गई। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक आईडी Parvinda @parvinda.2023 और आदित्य भैया सांसद बदायूं के नाम से बनाई गई फेक आईडी , इंस्टाग्राम आईडी Ankit Kumar @ankit__kumar71010 से भ्रामक पोस्ट डाली गई। इसके बाद डीजीपी के आदेश पर तीनों अकाउंट धारकों के खिलाफ शाहजहांपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बदायूं के सपा सांसद व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बना लिया है। फेसबुक अकाउंट आदित्य भैया सांसद बदायूं के नाम से बनाई गई है। जो पूरी तरह फेक आईडी है। इसकी जानकारी होने सपा सांसद आदित्य यादव ने बदायूं के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।