पुणे 23 दिसंबर। महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली चौक पर रविवार रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना केसनंद फाटा के पास वाघोली में रात करीब एक बजे हुई, जब पुणे की एक निजी कंपनी का डंपर फुटपाथ पर आ गया और वहां झुग्गियों में सो रहे सभी मजदूरों को कुचल दिया।
घटना के दौरान सभी मजदूर वहां झुग्गियों में सो रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डंपर चालक कथित तौर पर नशे की हालत में था और पुणे से वाघोली जाते समय बिल्डवेल एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले भारी वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
पीड़ितों की पहचान इस प्रकार की गई है: एक वर्षीय वैभवी रितेश पवार, उसका दो वर्षीय भाई वैभव रितेश पवार और 30 वर्षीय रिनेश एन. पवार।
जोन 4 के पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव के अनुसार, चालक शराब के नशे में था। उसे आगे की जांच के लिए मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे की वास्तविक जानकारी लग सके. वहीं, घायलों की हालात में जैसे ही सुधार होगा, उनसे भी जानकारी ली जाएगी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घायल हुए छह अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार को अमरावती से करीब एक दर्जन मजदूर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण स्थलों पर मजदूरी करने के लिए यहां पहुंचे थे।