asd ऑफिस से घर आ रही युवती से छेड़छाड़, वीड‍ियो वायरल होने पर लुलु मॉल का कारपेंटर गिरफ्तार – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

ऑफिस से घर आ रही युवती से छेड़छाड़, वीड‍ियो वायरल होने पर लुलु मॉल का कारपेंटर गिरफ्तार

0

लखनऊ 02 अक्टूबर। शहीद पथ पर बाइक सवार युवक ने स्कूटी से जा रही युवती का पीछा कर छेड़छाड़ की. युवती 2 दिन तक थाने का चक्कर लगाती रही. इसके बाद जब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना रविवार देर रात की है. इस मामले में आरोपी फुरकान की गिरफ्तारी हो गई है. वह लुलु मॉल में कॉरपेंटर का काम करता है.

कानपुर रोड के कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कॉलोनी की रहने वाली और एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती रविवार रात लगभग 10.15 बजे अपने विभूति खंड स्थित होटल से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान शहीद पथ पर बाइक सवार हेलमेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने लुलु मॉल से युवती की स्कूटी का पीछा शुरू कर दिया. वह बार-बार युवती के करीब आकर दुर्व्यवहार करने का प्रयास करने लगा. इससे घबराई युवती ने अपनी स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी. इस पर छेड़छाड़ करने वाला नहीं माना और युवती के करीब आकर छेड़छाड़ करने लगा. इसी दौरान पीछे चल रहे कार चालक ने घटना का वीडियो बनाते हुए मदद करने का प्रयास किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. बताते हैं कि करीब 8 किमी तक आरोपी युवती के साथ छेड़छाड़ करता रहा.

घटना से भयभीत पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई. सोमवार शाम कार सवार युवक द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर पीड़िता ने स्थानीय पीजीआई थाने में लिखित शिकायत दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस 2 दिन तक सीमा विवाद में उलझी रही. फिर बिजनौर थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया. इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

इधर, जब पुलिस ने वीडियो के आधार पर छानबीन शुरू की तो छेड़छाड़ करने वाले का पता चल गया. आरोपी का नाम फुरकान है, और वह लुलु मॉल में ही कॉरपेंटर का काम करता है. पुलिस ने आरोपी फुरकान की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कीं. इसके बाद उसकी लोकेशन ट्रेस की गई. आखिरकार पुलिस ने फुरकान को सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680