नई दिल्ली 16 सितंबर। हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनेता सिद्धार्थ संग शादी रचा ली है। कपल ने वानापर्थी के 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में अपने परिवार और करीबियों के बीच शादी रचाई है। कपल की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। अदिति और सिद्धार्थ ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों में विवाह किया है। 16 सितंबर को कपल ने अपनी शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अदिति और सिद्धार्थ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के साथ अपनी शादी का अनाउसमेंट किया है। उन्होंने शादी की 10 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कपल पारंपरिक दक्षिण भारतीय लिबास में नजर आ रहा है। तस्वीरों में कपल को विवाह की रस्मों को निभाते देखा जा सकता है। कई फोटोज में सिद्धार्थ और अदिति एक-दूसरे की बाहों में खोए दिख रहे हैं।
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “आप मेरे सूरज हो, चांट हो और मेरे जिंदगी के सभी सितारे हो…”अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए… हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए…अनंत प्यार, प्रकाश और जादू के लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदु-सिद्धू।
इसके अलावा कपल ने शादी की अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वे एक-दूजे को निहारते हुए पोज दे रहे हैं। अदिति को गोल्डन-ऑफ वाइट रंग की पारंपरिक साड़ी में देखा जा सकता है. इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड की ज्वेलेरी पेयर की है। वहीं सिद्धार्थ सफेद कुर्ता और धोती में देखे जा सकते हैं। दोनों चेहरे पर प्यारी मुस्कान लिए पोज दे रहे हैं।
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कुछ हिंट्स दी थीं। उन्होंने बताया था कि वह वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में सिद्धार्थ संग शादी रचाएंगी। वहीं लेटेस्ट तस्वीरों में ऐसा ही प्रतीत होता है कि कपल ने बिना ऑफिशियल अनाउंसमेंट किए मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई है।
बताते चले कि अदिति ने साल 2002 में वकील और पूर्व एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। लेकिन 2012 में उन्होंने अपने मैरिटल स्टेटस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन एक साल बाद 2013 में एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया कि वो और सत्यदीप अलग हो चुके हैं। अदिति की सत्यदीप से मुलाकात तब हुई थी, जब वो 17 साल की थीं। ये उनका पहला सीरियस रिलेशनशिप था। 24 साल की उम्र में अदिति ने सत्यदीप से शादी की, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा, क्योंकि तब वो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं। वो भले ही सेपरेट हो गए, लेकिन उनके बीच दोस्ती का रिश्ता कायम था।
अदिति और सिद्धार्थ की मुलाकात उनकी फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर साल 2021 में हुई थी। इसी साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 28 मार्च 2024 को दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। सिद्धार्थ की भी ये दूसरी शादी है। उन्होंने 2003 में मेघना संग ब्याह रचाया था। दोनों दिल्ली में पड़ोसी थे और एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। साल 2006 के आसपास ये अलग हो गए और 2007 में तलाक ले लिया।