गाजियाबाद 14 सितंबर। 16 व 17 सितंबर को हिंडन और मुरादनगर गंगनहर के पास कृत्रिम तालाबों में गणेश मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 16 व 17 सितंबर को मुरादनगर गंगनहर और हिंडन की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि 16 सितंबर की सुबह चार बजे से 17 सितंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
यह रहेगा डायवर्जन, इस तरह निकलेंगे भारी वाहन
मेरठ की तरफ से आने वाले कमर्शल वाहन और बस मोदीनगर-मुरादनगर गंगनहर की तरफ नहीं आएंगे। इन्हें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और हापुड़ होते हुए एनएच-9 से निकाला जाएगा।
मोदीनगर से भी ऐसे वाहनों को मुरादनगर की ओर न भेजकर राज चौपला से हापुड़ रोड होकर डीएमई और एनएच-9 से निकाला जाएगा।
एएलटी की ओर से मेरठ रोड का प्रयोग कर गंगनहर मुरादनगर की तरफ भारी वाहन नहीं चलेंगे। इन्हें भी हापुड़ चुंगी से होकर डीएमई और एनएच-9 से आगे निकाला जाएगा।
मेरठ जानी, नानू से मुरादनगर गंगनहर से कोई वाहन भी कमर्शल वाहन नहीं आएगा।
पाइप लाइन मार्ग पर टीलामोड़ से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बस गंग नहर मुरादनगर की प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल के जरिये डासना पेरीफेरल होते हुए आगे निकाला जाएगा।
ईस्टर्न पेरिफेरल पर दुहाई से भारी वाहन और बसें नहीं उतरेंगी, इन्हें डासना में उतारकर एनएच-9 या डीएमई से निकाला जाएगा।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें कन्नौजा मार्ग होते हुए NH-9 से निकाला जाएगा।
तुलसी निकेतन भोपुरा और सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन गाजियाबाद में एंट्री नहीं करेंगे। इन्हें चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-9 से निकाला जाएगा।