नई दिल्ली 10 अगस्त। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा है कि इजरायल की एयरस्ट्राइक में 100 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल इजरायल ने एयरस्ट्राइक के जरिए एक स्कूल को निशाना बनाया था, जिसमें तकरीबन सौ लोगों की मौत हो गई है। इजरायल का दावा है कि ये हमास का कमांड सेंटर था। वहीं गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने टेलीग्राम पोस्ट में घटना का विवरण देते हुए कहा कि ये भयानक नरसंहार है, हमले के बाद दर्जनों शवों ने आग पकड़ ली। वहीं इजरायल ने कहा है कि उसने हमास के कमांड सेंटर को ध्वस्त कर दिया है। सिविल एजेंसी के लोग घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ताकि हमले में घायलों को बचाया जा सके।
हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे. कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इजराइली हमलों ने फ़ज्र (सुबह) की नमाज़ अदा करते समय विस्थापित लोगों को निशाना बनाया, जिसके कारण हताहतों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई.”
इजरायली सेना ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि अल-तबीन स्कूल में चल रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को टारगेट किया गया है, जिसे हमास के आतंकी चला रहे थे। इससे पहले गुरुवार को इजरायल ने गाजा शहर में मौजूद दो स्कूलों को निशाना बनाया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। तब भी इजरायल ने हमास के कमांड सेंटर्स पर हमले की बात कही थी।
7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा में तबाही मचा रखी है। एएफपी के मुताबिक इजरायल के हमले में अभी तक 1,198 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर लोग सिविलियन हैं। हालांकि हमास ने इजरायल के 251 लोगों को बंधक बना रखा था, लेकिन अभी भी 111 लोग हमास के कब्जे में हैं। इजरायली मिलिट्री का कहना है कि बंधक बनाए लोगों में से 39 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं हमास की ओर से चलाए जाने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल के हमले में गाजा शहर में 39,699 लोग मारे गए हैं। हालांकि हमास ने नागरिकों और आतंकियों की डिटेल्स सार्वजनिक नहीं की है।