asd रालोद को गठबंधन में मिल सकती है एक सीट

रालोद को गठबंधन में मिल सकती है एक सीट

0

लखनऊ 03 अगस्त। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरदार तैयारियों में जुटी हुई हैं। एक तरफ सपादृकांग्रेस में सीट बंटबारे को लेकर बैठक और विचार विमर्श जारी है। दूसरी तरफ एनडीए में भी पार्टियां सीटों की मांग कर रही हैं। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि बीजेपी उपचुनाव में आरएलडी को एक सीट दे सकती है।

उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने कवायद तेज कर दी है। बीजेपी रालोद को एक सीट दे सकती है जबकि सूत्रों से खबर आ रही है कि रालोद ने बीजेपी से 2 सीटों की दावेदारी की है। भाजपा मीरापुर सीट आरएलडी को देने के पक्ष में हैं।

बता दें कि मीरापुर सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले आरएलडी के चंदन चौहान विधायक थे। लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद से अब वे सांसद बन गए है। इस सीट पर जाट वोटर्स निर्णायक स्थिति में हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने रालोद को सिर्फ मीरापुर सीट ही देने का मन बना रहा है.

बताते चले कि हाल ही में रालोद मुखिया और केंद्र सरकार मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई है. रालोद ने दो सीटों की मांग रखी थी, इनमें से एक मीरापुर और दूसरी अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट बताई जा रही है. खैर विधानसभा सीट अब तक बीजेपी के पास थी. ऐसे में बीजेपी इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है.

वहीं रालोद की तरफ से भी इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया आई हैं. सीएम योगी से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि उनके लिए सीट नहीं बल्कि गठबंधन धर्म महत्वपूर्ण हैं. पार्टी सभी दस सीटों पर सक्रिय भागेदारी निभाएगी. सीटों को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680