Date: 22/11/2024, Time:

झाड़ियों में फेंकी नवजात बच्ची, भूख के मारे रोती-बिलखती मिली, चीटियों ने खाया

0

रूस 02 अगस्त। मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने जिगर के टुकड़े को झाड़ियों में फेंक दिया। भूख के मारे रोती-बिलखती बच्ची एक शख्स को मिली, जिसकी हालत देखकर उसके आंखों में आंसू आ गए। बच्ची के शरीर पर चींटियों के काटने के निशान थे। रो-रोकर उसके आंसू भी सूख गए थे। चींटियां उसके शरीर से चिपकी हुई थीं। शख्स ने अपनी टी-शर्ट निकालकर बच्ची को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है और डॉक्टर्स उसकी केयर कर रहे हैं, लेकिन बच्ची की हालत देखकर डॉक्टरों का दिल पसीज गया।

मामला दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक रूस का है। बच्ची एक छोटे से गांव मिलेनिनो में रोती बिलखती एक राहगीर निकोलाई पाखोमोव को मिली थी। उसके शरीर पर चींटियों के काटने के घाव थे। उसे मरने के लिए इस तरह लावारिस हालत में छोड़ने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

25 वर्षीय निकोलाई पाखोमोव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सड़क से गुजरते समय उसे बिल्ली के बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसे लगा कि वह खतरे में है तो वह उसे तलाशने लगा, लेकिन उसे बिल्ली नहीं, बल्कि एक बच्ची मिली, जो हाथ-पैर मारकर बुरी तरह रो रही थी। उसने बच्ची को अपनी टी-शर्ट में लपेटा और डायल 112, एंबुलेंस को बुलाया।

निकोलाई ने बताया कि पुलिस मौके पर आई और बच्ची को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो वह स्वस्थ मिली। वहीं पुलिस ने बच्ची की 32 वर्षीय मां नादेज़्दा सोरोकिना को ढूंढ निकाला, जो कुर्स्क ओब्लास्ट के फ़तेज़ की रहने वाली है। उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामला दर्ज किया गया है। 3 बच्चों की सिंगल मदर ने कबूल किया है कि उसने 22 जुलाई को बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन चौथे बच्चे को पालने में असमर्थ होने के कारण उसने उसे छोड़ दिया था।

Share.

Leave A Reply