asd तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ वार, आठ आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ वार, आठ आरोपी गिरफ्तार

0

चेन्नई 06 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की कल रात पेरम्बूर इलाके में उनके घर के पास अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. विपक्षी नेता एडप्पादी पलानीस्वामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थगई, पीएमके संस्थापक रामदास, फिल्म निर्देशक पा. रंजीत और कई अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा की है.

शव परीक्षण के बाद आर्मस्ट्रांग के रिश्तेदारों और समर्थकों ने प्रदर्शन किया और शव लेने से इनकार कर दिया. इसके चलते यातायात, अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा और चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन जाने वालों को असुविधा हो रही. इन समस्याओं के कारण पुलिस आर्मस्ट्रांग के रिश्तेदारों से बातचीत की. हालांकि, बातचीत से शांति स्थापित न होने के बाद पुलिस ने आर्मस्ट्रांग के समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.

इस बीच वीसीके पार्टी के नेता और सांसद थिरुमावलवन ने आर्मस्ट्रांग को अंतिम श्रद्धांजलि दी. वहीं, फिल्म निर्देशक पा. राजनिथ भी कल रात अस्पताल पहुंचे. वह आर्मस्ट्रांग का शव देखकर रो पड़े.

रिपोर्ट के मुताबिक आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का कनेक्शन आर्कोट सुरेश गैंग के साथ जुड़ा बताया जा रहा है.

बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 5 जून को शाम 7 बजे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 47 साल के आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर इलाके में अपने नवनिर्मित घर के पास दोस्त से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान शाम करीब 7 बजे हथियारों से लैस 3 बाइकों पर सवार बदमाशों ने आर्मस्ट्रांग पर हमला कर दिया.घटनास्थल पर एक बड़ा चाकू पड़ा मिला है, जहां आर्मस्ट्रांग की हत्या की गई. आर्मस्ट्रांग को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 6 लोगों में से 4 ने एक फूड डिलीवरी कंपनी की टी-शर्ट पहन रखी थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की जांच के लिए चेन्नई पुलिस ने 10 विशेष टीमों का गठन किया है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, उन्होंने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातों-रात गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आर्मस्ट्रांग की पार्टी के सभी सदस्यों, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, साथ ही मैंने पुलिस अधिकारियों को मामले को जल्द से जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को कानून के अनुसार अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।’

वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आर्मस्ट्रांग की हत्या की निंदा की है और वह आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम चेन्नई आ रही हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680