Date: 27/10/2024, Time:

मालगाड़ी से टकराई कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस, 15 लोगों की मौत, 30 घायल

0

सिलीगुड़ी 17 जून। कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता जाने के दौरान सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस की लाइन पर ही एक मालगाड़ी आती है. यह कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकराया. एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौजूद हैं. दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई है. भारतीय रेलवे के अधिकारी दिल्ली से ट्रेन दुर्घटना स्थल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

पुलिस के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस घटना में से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 घायल हो गए हैं. स्थिति गंभीर है.
वहीं, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कटिहार के अनुसार, 10 से 15 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है.

एनएफआर के कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे हुई दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं. उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगपानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतना जोरदार था कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का वैगन हवा में लटक गया. सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है.

यात्रियों का कहना है कि हमलोग ट्रेन में बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक पीछे से तेज झटका लगा। जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज जा रही थी। इसके बाद हमलोगों ने बाहर निकलकर देखा तो ट्रेन की तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है. जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
PMO ने जलपाईगुड़ी हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. घायल यात्रियों और उनके परिवार के सदस्य नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके जरूरी जानकारी हालिस कर सकते हैं :

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर:
033-23508794
033-23833326

हेल्पलाइन नंबर जीएचवाई स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623

LMG हेल्पलाइन नंबर.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

Share.

Leave A Reply