नई दिल्ली 10 जून। ने सोमवार को सात राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी। इन सभी सीटों पर 10 जुलाई को मतदान 13 जुलाई को मतगणना होगी। । आयोग के अनुसार इसके लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी । नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है।
जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वह इस प्रकार हैं- बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण (एससी), बागदा (एससी), मणिकतला, तमिलनाडु की विक्रावंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (एसटी), उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम (एससी), हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़। यह सीटें विधायकों के इस्तीफा देने या उनकी मृत्यु के कारण खाली हुई हैं।
यह उपचुनाव 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
मध्य प्रदेश से अमरवाड़ा की सीट के साथ इन सभी सीटों पर उपचुनाव होगा। एमपी विधानसभा क्रमांक 123 की यह सीट कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के बाद से रिक्त है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक कमलेश शाह ने पिछले दिनों इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद से यह सीट खाली घोषित कर दी गई थी।
सीट राज्य खाली होने की वजह
रुपौली बिहार विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंज बंगाल विधायक कृष्णा कल्याणी ने दिया इस्तीफा
रानाघाट दक्षिण – मुकुटमणी अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बगदा – बिस्वाजीत दास ने दिया इस्तीफा
माणिकताला – विधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदी तमिलनाडु विधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ा मध्य प्रदेश विधायक कमलेश प्रताप ने दिया इस्तीफा
बद्रीनाथ उत्तराखंड राजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौर – विधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्ट पंजाब विधायक शीतल अंगुरल ने दिया इस्तीफा
देहरा हिमाचल प्रदेश विधायक होशयार सिंह ने दिया इस्तीफा
हमीरपुर – आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़ – केएल ठाकुर का इस्तीफा