नई दिल्ली 06 जून। हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए एडल्ट या पोर्न कंटेंट की पोस्टिंग को मंजूरी दे दी है। एलॉन मस्क खुद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खास तौर पर Instagram पर न्यूडिटी प्रमोट करने का आरोप लगाते रहे हैं। इस मंजूरी के मिलने के बाद अब ये देखना होगा कि ये कंटेंट किसे दिखेंगे और किसे नहीं। इस नए बदलाव को लेकर कंपनी की तरफ से कई गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं। इस निर्णय के बाद, यह सवाल उठता है कि क्या भारत में X को बैन किया जाएगा, क्योंकि भारत में पॉर्न वेबसाइट्स पर पहले से ही प्रतिबंध है।
X ने अपनी पॉलिसी में स्पष्ट किया है कि यूजर्स, जब तक सर्वसम्मति से बनाया और डिस्ट्रीब्यूट किया गया हो, सेक्सुअल थीम्स पर कंटेंट क्रिएट, डिस्ट्रीब्यूट और कंज्यूम कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि सेक्सुअल एक्सप्रेशन एक वैध आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन हो सकता है। कंपनी ने यह भी कहा कि वे कम उम्र के यूजर्स को इस तरह के पोस्ट्स से बचाएंगे और ऐसे कंटेंट को सेंसिटिव मार्क किया जाएगा। जो यूजर्स अपनी उम्र को वेरिफाई नहीं कर पाएंगे, उन्हें इस तरह के कंटेंट का एक्सेस नहीं मिलेगा।
भारत में पॉर्न साइट्स पर प्रतिबंध है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या X को भी बैन किया जाएगा। हालांकि, X एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसे सीधे तौर पर पॉर्न साइट की कैटेगरी में नहीं रखा गया है। इसलिए, फिलहाल इसे बैन करने की कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है। लेकिन, भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट को लेकर कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसे कंटेंट मौजूद होते हैं, लेकिन उन्होंने इसे सीधे तौर पर मंजूरी नहीं दी है. ऐसे कंटेंट्स को रिपोर्ट करने पर रिमूव कर लिया जाता है।