Date: 22/12/2024, Time:

पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान, अमरनाथ धाम तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू

0

जम्मू, 06 मई। श्री बाबा अमरनाथ धाम की तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान हो गए हैं। पवित्र गुफा के चारों ओर बर्फ जमी है। आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से चांदी की तरह चमक रही हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान अमरेश्वर के दर्शन कर सुखद अहसास करेंगे।

बाबा बर्फानी को ही बाबा अमरनाथ और भगवान अमरेश्वर नाम से पुकारा जाता है। इस वर्ष तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। तीर्थयात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पवित्र गुफा से आरती का लाइव प्रसारण होगा। इस बार दोनों मार्गों पर करीब 125 लंगर लगेंगे।

यात्रा मार्ग पर मिलने वाली सुविधाओं के दाम जल्द तय हो जाएंगे। पवित्र गुफा के पास के क्षेत्र में तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर वर्तमान में बर्फ जमी हुई है। प्रशासन बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चला रहा है। जून के पहले सप्ताह से यात्रा मार्गों को साफ करने के काम में और अधिक तेजी लाई जाएगी। तीर्थयात्रा के लिए वर्तमान में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी जारी है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से शीघ्र हेलिकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी। अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने को अधिकृत अस्पतालों में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री निवास भगवती नगर में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए निविदाएं जारी की गई हैं।
इसमें अर्द्धसैनिक बलों के लिए बंकर आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ यात्री निवास के हालों, लंगर स्थल आदि में रंग रोगन, बिजली, पानी सहित अन्य मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। अग्रिम यात्री पंजीकरण के साथ समूह पंजीकरण भी किया जा रहा है। इसमें पांच या इससे अधिक यात्रियों के लिए समूह पंजीकरण की सुविधा दी गई है। इसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर तिथि और रूट स्लाट के मुताबिक यात्री परमिट जारी किया जाएगा। 31 मई तक समूह पंजीकरण करवाने की सुविधा दी गई है।

यात्रा के दौरान जम्मू के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए ऑनस्पाट पंजीकरण की व्यवस्था भी की जाएगी। इसमें भक्तों को अगले एक दो दिन की निर्धारित तिथि के अनुसार यात्री परमिट जारी कर दिया जाता है। यात्रा के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू में पहुंचकर आन स्पाट पंजीकरण का लाभ पाते हैं।

Share.

Leave A Reply