asd अंतरिक्ष यात्रा के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौटे, सीएम योगी ने टीम को दी बधाई, कहा- यूपी के लोग गौरवान्वित

अंतरिक्ष यात्रा के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौटे, सीएम योगी ने टीम को दी बधाई, कहा- यूपी के लोग गौरवान्वित

0

नई दिल्ली 15 जुलाई। स्पेस स्टेशन में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स आज धरती पर लौट आए. वह कैप्सूल से भी बाहर आ चुके हैं. दोपहर तीन बजे अंतरिक्ष यान कैलिफ़ोर्निया के तट पर उनका अंतरिक्ष यान उतरा. इससे पूर्व उनकी सुरक्षित वापसी के लिए लखनऊ समेत देश में दुआओं का दौर चलता रहा.

शुभांशु को आईएसएस से धरती पर आने में लगभग साढ़े 22 घंटे लगे। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान सोमवार को आईएसएस से अलग हुआ। अनडॉकिंग (आईएसएस से अंतरिक्षयान से अलग होने) की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:45 बजे हुई।

स्पेसएक्स का कैप्सूल दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर पैराशूट के सहारे उतरा, जिसने कक्षा से 22 घंटे की यात्रा पूरी की। वापसी की उड़ान के साथ टेक्सास स्थित स्टार्टअप एक्सिओम स्पेस द्वारा स्पेसएक्स के सहयोग से आयोजित चौथा आईएसएस मिशन संपन्न हुआ।
एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्षयात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी के टिबोर कापू 26 जून को आइएसएस पर पहुंचे थे। इन अंतरिक्षयात्रियों ने आइएसएस से जुड़ने के बाद से लगभग 76 लाख मील की दूरी तय करते हुए पृथ्वी के चारों ओर लगभग 433 घंटे या 18 दिन तक 288 परिक्रमाएं कीं।

शुभांशु के धरती पर लौटने पर सीएमएस. प्रबंधन एवं शुभांशु के परिवार ने त्रिस्तरीय केक काटा. इस केक के तीन स्तर लांच, आईएसएस पर प्रवास और धरती पर वापसी के प्रतीक स्वरूप थे. शुभांशु के पिता शम्भू दयाल शुक्ल ने कहा कि यह उपलब्धि भारतवासियों के सामूहिक विश्वास का परिणाम है. मैं डा. भारती गांधी, प्रो. गीता गांधी किंगडन और सीएमएस परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला की टीम को दी बधाई
शुभांशु शुक्ला के सुरक्षित धरती पर लौटने पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर अंतरिक्ष यात्री और उनकी टीम को बधाई दी. सीएम योगी ने लिखा कि ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला व उनकी टीम को हार्दिक बधाई. आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है. आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है. भारत आपके स्वागत को उत्सुक है.

शुभांशु की उपलब्धि करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा: केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के धरती पर लौटने पर शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिभा के धनी युवाओं की कमी नहीं, आज का युवा हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. कैप्टन शुभांशु शुक्ला की यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680