भोपाल 08 जुलाई। छतरपुर, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में भारी बारिश के कारण एक दुखद घटना घटी। एक निजी ढाबे की दीवार ढहने से एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
छतरपुर के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने बताया, “भारी बारिश के कारण आज सुबह एक ढाबे की दीवार गिर गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। 10 लोग घायल हैं, एक महिला की मृत्यु हो चुकी है, और 1-2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है.
बागेश्वर धाम महाराज जी के दर्शन करने आए भक्तगण रात में किराये के एक ढाबे में रुके थे. वहीं जब वो रात में सो रहे थे तभी रात करीब 3.30 बजे ढाबे की दीवार भर-भराकर गिर गई और सभी लोग दीवार के नीचे दब गए. लोगों के चीख- पुकार की आवाजें सुनकर आस पास मौजूद लोग वहां पहुंचे और दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला.
ये लोग हुए घायल
बागेश्वर धाम में ढाबे की दीवार गिरने से यूपी के मिर्जापुर के अदलाहट के रहने वाले राजू की पत्नी अनीता देवी की मौत हो गई, जबकि मुंशीलाल कश्यप, पूनम देवी, बीना देवी, मंजू देवी, अरविंद कुमार पटेल, प्रिया कुमारी, अंशिका कुमारी, कौशल सोनी, गुलाबचंद साहू, धनेश्वरी देवी घायल हो गई है. फिलहाल इन सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भक्तों से विशेष अपील
बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान भारी भीड़ और लगातार बारिश को देखते हुए, पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में रहकर ही गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन बारिश और भीड़ के कारण व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से घर पर ही उत्सव मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह कदम उनकी सुरक्षा और धाम की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।