लखनऊ 07 जुलाई। उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी के जिलों में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना : बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बादल छाये रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. आने वाले 5 दिनो में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान खुले इलाकों में जाने से बचें और सावधानी बरतें. बता दें कि मानसून के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस से काफी राहत मिली है.