नई दिल्ली 05 जुलाई। सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट पर लगाया प्रतिबंध, 4,844 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने बाजार में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए इस बैन कर दिया है। इसके अलावा, 4844 करोड़ रुपये की अवैध कमाई वापस करने का भी आदेश दिया है। सेबी ने की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जब तक जेन स्ट्रीट अवैध कमाई को वापस नहीं करती, तब तक इस पर प्रतिबंध लागू रहेगा। बाजार नियामक के आदेश में आगे कहा गया है कि इस विदेशी ट्रेडिंग कंपनी की हरकतों से बाजार की विश्वसनीयता पर आंच आई है। ऐसे में निवेशकों के हित को देखते हुए इस पर एक्शन लिया गया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अपनी जांच में पाया कि जेन स्ट्रीट ने शेयर मार्केट में हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग के माध्यम से बाजार को प्रभावित करने की कोशिश की है। विदेशी कंपनी ने मुख्य रूप से बैंक निफ्टी इंडेक्स के ऑप्शन सेगमेंट में बड़े लेवल पर पोजीशन बनाई और फिर कैश और फ्यूचर्स मार्केट में स्टॉक प्राइस को टैंपर किया। बाजार नियामक ने आगे कहा कि इंडेक्स ऑप्शन की वीकली एक्सपायरी के दिन भारी मात्रा में बायिंग करके बैंक निफ्टी के स्टॉक प्राइस को बढ़ाने या स्टैबल करने की कोशिश की। इन हरकतों से इंडेक्स काफी प्रभावित हुआ है और जेन स्ट्रीट को ऑप्शंस मार्केट में भारी प्रॉफिट हुआ है।
सेबी के आदेश के मुताबिक, जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी के स्टॉक्स और उनके फ्यूचर्स में लास्ट ट्रेडिंग प्राइस पर या उससे अधिक कीमत पर बड़े वैल्यूम पर बायिंग के ऑर्डर दिए। इस स्ट्रैटजी से कंपनी शेयरों के भाव को ऊपर ले जाने या उन्हें सपोर्ट करने में सफल रही। सेबी ने इसे मार्केट में हेरफेर का एक तरीका बताया। सेबी ने आगे कहा कि इसका उद्देश्य ऑप्शंस सेगमेंट में बनाई गई भारी पोजीशन को फायदा पहुंचाना था। खास तौर पर एक्सपायरी के दिन, जेन स्ट्रीट ने बाजार की क्लोजिंग पाइस को अपने फायदे के लिए प्रभावित करने की कोशिश की। यह नियामक के नियमों (PFUTP) का उल्लंघन है।
कंपनी की प्रतिक्रिया
सेबी के इस अंतरिम आदेश के बाद Jane Street ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस फैसले से सहमत नहीं है। कंपनी का कहना है कि वह जिस भी देश में कारोबार करती है, वहां के सभी नियमों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करती है।
भारत में Jane Street की मौजूदगी
भारत में Jane Street चार संस्थाओं के माध्यम से कारोबार करती है:
JS Investment Private Ltd
JSI2 Investment Private Ltd
Jane Street Singapore Private Ltd
Jane Street Asia Trading Ltd
इन फर्मों के माध्यम से कंपनी भारत में सक्रिय रही है और इनसे लगभग 2,600 से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए हैं।