नई दिल्ली 04 जुलाई। फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। विश्व सिनेमा को अपने दमदार अभिनय से प्रभावित करने वाले हॉलीवुड दिग्गज अभिनेता माइकल मैडसेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 67 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेता का शव 3 जुलाई को कैलिफोर्निया के मैलिबू स्थित उनके घर में पाया गया। प्राथमिक जांच के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) को उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है।
माइकल मैडसेन का जाना न केवल हॉलीवुड बल्कि पूरी फिल्मी दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सितारों ने शोक जताना शुरू कर दिया। उनकी गिनती उन कलाकारों में होती थी जिन्होंने 90 के दशक में अपने किरदारों से सिनेमा को एक नया तेवर दिया।
बहन वर्जीनिया मैडसेन का भावुक संदेश
माइकल मैडसेन के निधन से उनकी बहन और लोकप्रिय अभिनेत्री वर्जीनिया मैडसेन पूरी तरह टूट गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपने भाई को बेहद अनोखे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी।
वर्जीनिया ने लिखा: “मेरे भाई ने स्टेज छोड़ दिया। वह गरज था और मखमली भी। उसकी आत्मा में शरारत थी, मगर वह कोमलता से भरा हुआ था। वह एक बेहतरीन कवि था। एक पिता, एक बेटा और एक भाई — जिसने जीवन को अपनी शर्तों पर जिया। आज हम सिर्फ एक कलाकार का नहीं, बल्कि एक जीवंत, दिल से जीने वाले इंसान का शोक मना रहे हैं।” उन्होंने साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उनका भाई उनके जीवन का एक अहम हिस्सा था, और वे हमेशा उसकी हंसी, बातें और साथ बिताए लम्हों को याद करेंगी।
माइकल मैडसेन का करियर
25 सितंबर 1957 को शिकागो में जन्मे माइकल मैडसेन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्मों से मिली। 1992 की फिल्म “रेजरवोयर डॉग्स” में मिस्टर ब्लॉन्ड के रूप में उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने टारनटिनो के साथ किल बिल: वॉल्यूम 1, वॉल्यूम 2, द हेटफुल एट और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी सफल फिल्मों में काम किया।