अहमदाबाद 04 जुलाई। सीबीआई ने गुरुवार को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मोंटू कुमार पटेल के अहमदाबाद स्थित आवास पर छापेमारी की। उन पर फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता में कई तरह की अनियमितता के आरोप हैं। उनके कार्यकाल में मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, अलीगढ़ और ग्वालियर के छह कॉलेजों सहित देश के अन्य कई संस्थानों पर अनुचित तरीके से मान्यता लेने का शक है। सीबीआई ने छापेमारी से पहले 30 जून को ही दिल्ली में अध्यक्ष मोंटू कुमार पटेल, फैजाबाद के विनोद कुमार तिवारी, अयोध्या के संतोष कुमार झा को नामजद करते हुए अन्य सरकारी अधिकारियों और बिचौलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। माना जा रहा कि गुरुवार को हो रही छापेमारी इसी क्रम में है।
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू पटेल ने कॉलेजों की मान्यता और रिन्यूअल के लिए बड़ी रकम ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव की शिकायत के आधार पर जांच में सीबीआई ने पाया कि यूपी के एसएसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शाहपुर, मुजफ्फरनगर के शांति देवी जैन डिग्री कालेज, नूरपुर, अलीगढ़ के गगन कालेज ऑफ फार्मेसी, सरहरी, गोरखपुर के वीर शिवाजी कालेज ऑफ फार्मेसी और दूरखुशी, गाजीपुर के सुभावती कालेज ऑफ फार्मेसी के साथ ही रतवाई, ग्वालियर के हेवर्ड कालेज ऑफ फार्मेसी रतवाई को निरीक्षकों द्वारा नकारात्मक रिपोर्ट दिए जाने के बावजूद डॉ.मोंटू कुमार पटेल ने कार्यपरिषद से अनुमोदित कराया।
कौन हैं मोन्टू पटेल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद बायाे के अनुसार डॉ. मोंटू कुमार पटेल गुजरात स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं। इसके साथ उनके पास फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का दायित्व है। वह बीजेपी के युवा मोर्चा की यूथ डेवलपमेंट सेल के स्टेट इंचार्ज भी हैं। मोंटू पटेल के अहमदाबाद बंगले पर छापेमारी को रिश्वतखोरी के बड़े रैकेट से जोड़कर देखा जा रहा है। पूर्व में भी सीबीआई ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था, लेकिन इस बार की कार्रवाई का बड़ा माना जा रहा है। सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में बड़े पैमाने पर रिश्वतघोरी चल रही थी। कॉलेजों की मान्यता रिन्यूअल के लिए मोटी घूस ली जा रही थी। सीबीआई की तरफ भी छापेमारी का ब्योरा और आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है लेकिन इस कार्रवाई ने गुजरात में फॉर्मेसी काउंसिल से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है।